बेगुसराय, मई 19 -- बेगूसराय। बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत कंपनी ने फिर से अभियान शुरु किया है। सोमवार को सदर प्रखंड क्षेत्र में चलाये गए अभियान में जिनेदपुर में छह और सिकंदरपुर में एक उपभोक्ता को पकड़ा गया। ये सभी विद्युत उपभोक्ता टोंका फंसा विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे। विद्युत एसडीओ ग्रामीण सुरभी कुमारी ने बताया कि टोंका फंसा विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़े गए इन सभी उपभोक्ताओं पर मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही तार जब्त करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...