आरा, मई 8 -- तरारी। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तरारी के कनीय अभियंता विमलेश कुमार विमल ने बताया कि गुरुवार को बिजली चोरी किये जाने की ऑनलाइन शिकायत मिलने पर सहायक अभियंता अभिषेक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सिकरहटा थानाक्षेत्र के सिकरौल निवासी शिवधर सिंह, दिनेश सिंह, विनोद सिंह और तरारी थाना क्षेत्र के खेलड़िया निवासी शुभग सिंह, चिंता देवी, लल्लू सिंह व विजय कुमार सिंह को चोरी-छिपे विधुत ऊर्जा उपयोग करते पाया गया। सभी आरोपितों की ओर से बिजली चोरी किये जाने से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को राजस्व राशि की नुकसान हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...