गोपालगंज, नवम्बर 26 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली कंपनी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन सभी पर अवैध रूप से बिजली के उपयोग का आरोप है। जानकारी के अनुसार छापेमारी दल जब विदेशी टोला पहुंचा तो पाया कि संबंधित उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में राशि खत्म हो चुकी थी और बिजली बिल भी बकाया था। कनेक्शन काटे जाने के बावजूद मीटर को बायपास कर अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। कनीय विद्युत अभियंता थावे अविनाश कुमार ने मामले में सोलजर कुमार पर 28,069 रुपए, सागर गुप्ता पर 47,256 रुपए और मुकेश कुमार पर 1,30,138 रुपए की राजस्व क्षति का आरोप लगतो हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दल में मानव बल सुपरवाइजर विश्वनाथ श्रीवास्तव, मानव बल कर्मी मनोज कुमार सिंह, उमेश कुम...