कानपुर, नवम्बर 23 -- यूपी पॉवर कार्पोरेशन की 'बिजली बिल राहत योजना' में बिजली चोरी में फंसे शहर के छह हजार उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। इनका 60 करोड़ रुपये का जुर्माना 50 प्रतिशत तक कम कर दिया गया है। इस योजना के तहत पंजीकरण कराने के बाद बड़ी राहत मिल सकती है। इसके अलावा मूल बिजली बकायेदारों का सरचार्ज माफ होने के साथ 25 प्रतिशत मूल धनराशि भी माफ कर दी जाएगी। इससे करीब 28 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जिन पर 84 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। केस्को के अलावा दक्षिणांचल डिस्कॉम के उपभोक्ता भी योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना का लाभ दो किलोवाट लोड कनेक्शन वाले घरेलू उपभोक्ता, लंबे समय से या कभी बिजली का बिल जमा न करने वाले एक किलोवाट के कॉमर्शियल उपभोक्ताओं और बिजली चोरी के सभी मामलों में राजस्व निर्धारण (असेसमेंट) को 50 प्रतिशत कर दिया ग...