गोपालगंज, दिसम्बर 21 -- भोरे।एक संवाददाता स्थानीय थाने के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर पांच लोगों पर करीब डेढ़ लाख रूपए जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जेई सुदीप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई सबेया गांव में की गई। गांव के घरभरन खटीक का बिजली संबंध विच्छेद होने के बावजूद एलटी लाइन में टोका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे थे।विभाग ने इन पर कुल 20,537 रुपये का जुर्माना लगाया है। दूसरी कार्रवाई भीसवा गांव में की गई। यहां मुन्नी लाल चौधरी पर 52,128 रुपये का जुर्माना लगाया गया। भोरे वायरलेस मोड़ के रामेश्वर मांझी पर 47,398 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जैतपुरा के जगरनाथ भगत द्वारा मीटर से पहले बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी, जिस पर विभाग ने 6,997 रुपये का जुर्माना लगाया।वहीं, रूदलपुर निवासी ...