बक्सर, जुलाई 9 -- इटाढ़ी। प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पुरुषोत्तमपुर ग्रिड के कनीय अभियन्ता संदीप शुक्ला ने अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के विरूद्ध टीम गठित कर फतेहपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इसके बाद सभी पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए इटाढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय अभियंता ने बताया कि फतेहपुर गांव में बिजली चोरी मामले में पांच लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसे लेकर अवैध रूप बिजली जलाने वालों के बीच हड़कंप मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...