रामपुर, मई 11 -- बिजली विभाग ने रात करीब दस बजे एक्सईएन पीके शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पांच घरों में अवैध कट से बिजली जलती पाई गई। जिस पर सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार की रात बिजली विभाग की टीम ने शहर के बरेली गेट व अन्य स्थानों पर छापेमारी की। विभाग ने रात्रि करीब दस बजे से चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पांच लोगों को अनधिकृत रूप से केबल छालकर सीधे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी की जा रही बिजली को पकड़ा और सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। एक्सईएन पीके शर्मा ने चेतावनी दी कि आगे भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी और चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...