आजमगढ़, जुलाई 4 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत वितरण खंड तृतीय लालगंज की ओर से गुरुवार की सुबह मेगा ड्राइव अभियान के तहत छह टीमों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में वृहद चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के तहत बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। लालगंज क्षेत्र में चेकिंग अभियान से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। बिजली विभाग के एक्सईएन महेंद्र कुमार के नेतृत्व गठित छह टीमों ने गुरुवार की सुबह छह बजे बिंद्रा बाजार, कोइलारी, लहुआ, बेला फीडर के विशंभरपुर सिधौना, जमालपुर, लहुआ कला समेत दर्जनों गांवों में पहुंच कर चेकिंग की। जिससे 165 उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 5 उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। वहीं करीब 75 उपभोक्ताओं के बिल बकाया...