बरेली, अक्टूबर 6 -- मौलाना तौकीर रजा के करीबियों के घर में बीते दिनों पकड़ी गई बिजली चोरी मामले में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा राजस्व निर्धारण व शमन शुल्क की कार्रवाई की गई था। राजस्व निर्धारण व शमन शुल्क जमा न करने पर मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने पांच बड़े बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी की है। मुख्य अभियंता की ओर से जारी आरसी की वसूली के लिए एसडीएम सदर प्रमोद कुमार को जिलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। वसीम खान निवासी सुर्खा बानखाना पर 1539046 की आरसी, मोनीश खान पर 2229709 की आरसी, बरकान रजा खान पर 3732339 की आरसी, गुलाम नवी निवासी गद्दीवाला चक महमूद पर 2657065 रुपये की आरसी तथा अमन रजा निवासी सुर्खा बानखाना पर 2692628 रुपये की आरसी जारी की गई है। एसडीएम सदर ने बताया कि विद्युत निगम की राजस्व बढ़ोतरी के लिए शीघ्र वसूली क...