उन्नाव, दिसम्बर 8 -- उन्नाव। बकाया बिल और बिजली चोरी में पकड़े उपभोक्ताओं के लिए राहत योजना शुरू की गई है, जिसमें एकमुश्त भुगतान पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। लेकिन आठ हजार से अधिक मामलों में से सिर्फ 22 उपभोक्ताओं ने ही पंजीकरण कराया, यह स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पावर कॉरपोरेशन की टीम ने छापेमारी कर आठ हजार 222 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा था। इन पर करोड़ों रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया था। अब इन्हें राहत योजना में राहत मिलनी है। एकमुश्त भुगतान करने पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही। इन उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया है, पर अभी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। जिन आठ हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली चोरी कर राजस्व को चूना लगाया, वह आगे नहीं आ रहे। 52 बिजली घरों में लगने वाले 65 से अधिक कैम्पों में अब तक सिर्फ 22 ही रजिस्ट्रेश...