प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग एक दिसंबर से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने जा रहा है। विभाग की बिजली बिल राहत योजना में न केवल बकायेदारों के बिल और ब्याज में छूट मिलेगी, बल्कि बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं को भी लाभ दिया जाएगा। इस बार उन बकायेदारों को भी राहत मिलेगी जिनके खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में लाखों रुपये जुर्माना लगा और रुपये जमा न करने पर आरसी जारी कर दी गई थी। दरअसल जब कोई बिजली उपभोक्ता बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ दोहरी कार्रवाई होती है। एक तो बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है। दूसरा विभागीय कार्रवाई के तहत उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले में राजस्व निर्धारण (असेसमेंट) की भारी राशि लगाई जाती है। यह जुर्माना कितनी बिजली चोरी हो रही थी, उस प...