बक्सर, नवम्बर 21 -- सिमरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के चुन्नीटांड़ और आशा पड़री गांव में गुरूवार को बिजली का अवैध उपभोग करने वालों के खिलाफ जमकर छापेमारी अभियान चला। कनीय विद्युत अभियंता जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में चले अभियान में लगभग आधा दर्जन घरों की जांच की गई। इनमें चुन्नीटांड गांव से 01 व आशा पड़री गांव से भी 01 व्यक्ति को बिजली का गलत उपभोग करते पकड़ा गया। बिजली चोरी करने के आरोप में दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। कंपनी के जेई द्वारा दिए गए आवेदन में दोनों पर क्रमशः 30360 व 17839 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। बिजली कंपनी के इस कार्रवाई के बाद बिजली का अवैध उपभोग करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। छापेमारी दल मे दिव्यांशु सिंह, ओमप्रकाश व श्रीराम चौधरी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...