जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए 16 और 17 अप्रैल को दो दिन तक राज्यव्यापी सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान राज्यभर के कुल 7336 परिसरों की जांच की गई, जिसमें 1135 परिसर में बिजली चोरी के मामले सामने आए। जमशेदपुर सर्किल के 911 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 111 लोगों पर केस दर्ज किया गया। उनपर 30 लाख जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए जेबीवीएनएल ने 119 टीमें गठित की थीं, जिनमें निगम के विभिन्न स्तरों के अधिकारी शामिल थे। पुलिस बल का सहयोग मिलने से छापेमारी बिना किसी अड़चन के सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस कार्रवाई के साथ-साथ बिजली निगम ने जनता से सहयोग की अपील की है। लोगों से बिजली चोरी की ...