बक्सर, जून 27 -- नावानगर। बिजली चोरी के खिलाफ थाना क्षेत्र के परमानपुर और नावानगर में छापेमारी की गई। इस दौरान पांच लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करते पकड़ा गया। जिनके खिलाफ विद्युत आपूर्ति शाखा केसठ व नावानगर जेई अवनीश कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने बताया कि गुप्त सूचना पर गठित छापेमारी दल ने छापेमारी की। जिसमें पांच लोगों को आवासीय व व्यवसायिक प्रतिष्ठान में गलत तरीके से बिजली जलाते पकड़ा गया। कुछ लोग मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। सभीपर उनके परिसर भार के अनुसार जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...