बगहा, जून 21 -- लौरिया देवराज में बिजली विभाग द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें बिजली के पोल से टोंका फंसाकर चोरी छुपे बिजली चोरी करते तीन व्यक्ति पकड़ाए। कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देवराज के बरवीरो गांव में कार्यपालक अभियंता बगहा और एसटीएफ के आदेश पर छापेमारी की गई। जहां फैयाज द्वारा एलटी लाइन में चोरी छुपे तार जोड़कर बिजली जलाया जा रहा था। उनपर पहले से 22185 रुपया बकाया था। उनपर बिजली बिल के साथ कुल 27910 रुपया जुर्माना लगाया गया है। वहीं जफर इमाम भी टोंका फंसाकर बिजली जला रहा था। उनपर 57116 रुपया का जुर्माना लगा है । इधर गैैसुल पर 15959 रुपया पुराना बकाया के साथ जुर्माना लगाया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है । पुलिस उनके विरुद्ध करवाई करने जा रही है। इधर बिजली विभाग ...