बक्सर, नवम्बर 20 -- नावानगर, एक संवाददाता। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में एसडीओ डुमरांव राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आथर और अतिमी गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी में आथर से एक व अतिमी से दो मिल संचालकों को बिजली की चोरी कर आटा चक्की का संचालन करते पकड़ा गया। छापेमारी दल में नावानगर जेई विपिन किशोर, केसठ जेई अवनीश कुमार, मानव बल दिलीप कुमार सिंह और रमेश कुमार सिंह शामिल थे। इस संबंध में एसडीओ द्वारा बासुदेवा थाना में तीनों लोगों पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर आथर और अतिमी गांव में छापेमारी किया गया। छापेमारी में आथर गांव में एक व अतिमी गांव से दो लोगों को बिजली की चोरी कर आटा चक्की का संचालन करते पकड़ा गया। तीनों पकड़े गए मिल संचालकों पर उनके भार के अ...