गया, नवम्बर 22 -- बिजली विभाग ने अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को बांकेबाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। तीन अलग-अलग गांवों में की गई छापेमारी में तीन लोग स्मार्ट मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़े गए। जेई सोविंद्र के अनुसार, बांकेबाजार प्रखंड कार्यालय के पास पन्नालाल वर्मा पर एफआईआर दर्ज करते हुए 62,585 रुपये का जुर्माना लगाया गया। रोरीडीह की सुषमा कुमारी पर 30,235 रुपये तथा जोंधी गांव की मुसरत जहां पर 11,039 रुपये का जुर्माना किया गया। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। विभाग ने चेतावनी दी कि बिजली चोरी पर अभियान आगे भी जारी रहेगा और बकायेदार उपभोक्ता जल्द बिल जमा करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...