सासाराम, मई 16 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। बिजली विभाग की टीम ने सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ राजमुनी देवी के नेतृत्व मे गुरुवार को अलग-अलग गांव मे छापेमारी कर छह लोग पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जेई शुभेंदु कुमार के आवेदन पर छह लोग पर बिजली चोरी करने के आरोप में जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि बाजार स्थित बिदेशी टोला निवासी चन्द्रवाती देवी पर 16690 रूपये, संजू देवी पर 24361 रूपये, बराढ़ी गांव निवासी उषा देवी पर 16407 रूपये व जोरावर पुर गांव निवासी कमलेश कुमार पर 21095 रुपये, मुन्ना कुमार पर 11830 रुपये, बिनोद कुमार सिंह पर 39515 रुपये का जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...