सासाराम, जनवरी 13 -- बिक्रमगंज। बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। सहायक अभियंता राजकुमार ने बताया कि दिनारा प्रखंड के दूबे डिहरी निवासी वशिष्ठ दूबे पिता श्रीराम दूबे पर 36864, जनार्दन पांडेय पिता सीताराम पांडेय पर 19820, दीपा देवी पति बबन पांडेय पर 66077, अनिल रंजन दूबे पिता सुरेंद्र दूबे पर 60576 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं धारूपुर निवासी दशरथ यादव पिता सरयू सिंह यादव पर 59241 रुपये तथा खैरा निवासी पप्पू कुमार पिता द्वारिका चौरसिया पर 6756 रुपये जुर्माना लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...