चंदौली, जून 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बिजली चोरी, बड़े बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग अभियान चला रहा है। गुरुवार को बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने क्षेत्र के धरना और हथेरवा गांव में अभियान चलाया। अभियान के दौरान 16 लोगों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए। वही बिजली चोरी में छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली विभाग के अभियान चलाये जाने पर हड़कंप मचा रहा। क्षेत्र के हथेरवा -धरना क्षेत्र में बिजली विभाग ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान 16 घरों की बिजली काटी गई और एक लाख 60 हजार बकाया वसूला गया। इसके साथ ही बिजली चोरी के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। एक्सईएन सुनील कुमार यादव ने बताया कि धरना फीडर के हथेरवा समेत दर्जनों मुहल्लों में छह टीमों ने चेकिंग शुरू कर दी। 210 घ...