बक्सर, नवम्बर 11 -- नावानगर। बिजली चोरी के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान के तहत कंपनी के छापेमारी दल ने नावानगर थाना क्षेत्र के धुनुआडीह गांव में छापेमारी कर चार लोगों को चोरी से बिजली जलाते पकड़ा है। केसठ के जेई अवनीश कुमार द्वारा सभी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जेई ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, कि धेनुआडीह गांव में कुछ लोगों द्वारा बिजली की चोरी की जा रही है। सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान गांव में चार लोग चोरी कर बिजली का उपभोग करते पकड़े गए। इन चारों में तीन लोग मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहा था और एक व्यक्ति जिसका बिल बकाया होने के चलते कनेक्शन काट दिया गया था, वह बिना बिल जमा किए एलटी लाइन में टोका फंसा कर बिजली चोरी कर रहा था। पकड़े गए सभी चारों लोगों पर उनके परिसर भार के अनुसार जु...