जहानाबाद, जून 14 -- मेहन्दीया। मेहंदिया थाना क्षेत्र के बख्तर ग्राम में अवैध रूप से बिजली जलाने को लेकर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता ब्रजकिशोर ने मेहंदिया थाना में एक आवेदन देकर बख्तर ग्राम निवासी नन्हे शर्मा, मनोज शर्मा, सत्येंद्र पंडित एवं सौरभकांत शर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराइ है। इन सबों के विरुद्ध फाइन भी लगाया गया है। मेहंदिया पुलिस ने बताया कि बृजभूषण के दिए आवेदन के बाद इन सभी के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...