सिद्धार्थ, जून 15 -- डुमरियागंज। इटवा एवं डुमारियागंज क्षेत्र में बिजली विभाग ने शनिवार को बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। एक्सईएन संतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में टाउन फीडर के टाउन एरिया के छह वार्डों में बिजली विभाग की छह टीमों ने 160 घरों की जांच की और बिजली बिल बकाया होने पर 52 घरों की बिजली काट दी। चेकिंग के दौरान करीब 6.55 लाख के बकाये बिल की वसूली भी की गई। वहीं चार उपभोक्ता बकाए में कटी लाइन को अवैध तरीके से जोड़ कर बिजली का उपभोग करते हुए पाए गए। उन पर केस दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के एक्सईएन संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा। खंड में एक सप्ताह में चयनित एक फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के कनेक्शन ...