गोरखपुर, जून 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में मेगा ड्राइव अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी में पकड़े गए चार लोगों पर केस दर्ज कराया गया। वहीं बकाये में 105 घरों की बिजली काट दी गई। जांच के दौरान 48.50 लाख रुपये वसूली की गई। अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक, शनिवार को शहरी क्षेत्र में मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन टाउनहॉल, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर एवं राप्तीनगर के नेतृत्व में चयनित फीडर के काजकपुर, बुद्धविहार पार्ट सी, राजघाट, हड़हवा फाटक,नसीमन हाटा, भाटी विहार, नॉर्थ, कूड़ाघाट, मोती पोखरा एवं आवास विकास समेत कई मुहल्लों में टीम ने चेकिंग की। 410 घरों की बिजली चेकिंग में करीब 4 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पकड़े गए, जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके अतिरिक्त करीब 105 घरों की बिजल...