प्रयागराज, जनवरी 9 -- बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार और बिजली विभाग लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन शहर के आंकड़े इन प्रयासों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। प्रयागराज के सातों डिवीजनों में करैलाबाग डिवीजन लाइन लॉस यानि बिजली चोरी के मामले में सबसे आगे है। बीते वर्ष यहां 27.11 प्रतिशत बिजली चोरी दर्ज की गई। हैरानी की बात यह है कि इस डिवीजन में एबीसी केबल का जाल बिछाया जा चुका है, इसके बावजूद लाइन लॉस सबसे अधिक है। दूसरे स्थान पर कल्याणी देवी डिवीजन रहा, जहां 20.74 प्रतिशत लाइन लॉस दर्ज किया गया। नैनी डिवीजन 17.97 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इसके बाद बमरौली डिवीजन में 17.66 प्रतिशत, रामबाग डिवीजन में 15.63 प्रतिशत और टैगोर टाउन डिवीजन में 15.23 प्रतिशत लाइन लॉस सामने आया। सबसे बेहतर स्थिति म्योहाल डिवीजन की रही, जहां मात्र 8.02 प्रतिशत बिजल...