औरंगाबाद, सितम्बर 11 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में एसटीएफ टीम ने मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन लोगों को अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा उपयोग करते पकड़ा गया, जिन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता अखिलेश्वर कुमार ने किया। टीम में देव विद्युत आपूर्ति उप-विभाग के सहायक अभियंता शिवरतन लाल, कनीय अभियंता राकेश कुमार राम, सारणी पुरुष सुबोध कुमार सिंह और अरविंद बेलदार शामिल थे। जेई राकेश कुमार राम ने बताया कि तीनों मामलों में मदनपुर थाना में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...