सासाराम, जून 13 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। बिजली चोरी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत बिक्रमगंज, सूर्यपुरा व संझौली में छापेमारी की गई। इस दौरान चोरी से बिजली जलाने पर एक दर्जन से अधिक लोगों पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। दर्ज प्राथमिकी में तेन्दुनी टोला निवासी बबन सिंह पर 30848 व विजय सिंह पर 39964 रुपये जुर्माना लगाया गया है। सूर्यपुरा के लखनपुरा निवासी जीतेन्द्र सिंह पर 25937, कृष्णा चौधरी पर 18183, लक्ष्मण चौधरी पर 63708, मिथिलेश चौधरी पर 39996 व लक्ष्मीपुर निवासी रवीन्द्र चौधरी पर 15371, सुखराम चौधरी पर 7101, राम इकबाल साह पर 20568 रुपये जुर्माना के साथ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। वहीं बिना कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर लखनपुरा के ...