बगहा, दिसम्बर 13 -- बगहा। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बगहा ने चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान ऊर्जा चोरी के मामलों में एक दर्जन उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। सेमरा उप शक्ति के कनीय अभियंता के द्वारा सेमरा थाना क्षेत्र के एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत प्रमंडल बगहा के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि बकाया बिल वसूली के लिए अभियंताओं और कर्मियों की कई अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। जो लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर राजस्व वसूली कर रही हैं। समय पर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं तथा नियमानुसार विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जांच टीमों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूमकर ऊर्जा चोरी की घटनाओं की निगरानी की जा रही है और ऐसे उप...