गोपालगंज, फरवरी 13 -- थावे। थावे थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले में गुरुवार को विभाग की छापेमारी दल ने एक उपभोक्ता के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहायक अभियंता विद्युत चंदन कुमार ने बताया कि छापेमारी दल ने बगहा सैदा गांव स्थित बलिराम साह के औद्योगिक परिसर में जांच की। जहां पाया गया कि कनेक्शन काटे जाने के बावजूद अवैध रूप से मीटर को बाईपास कर बिजली का उपयोग अवैध रूप से आटा चक्की चलाने में किया जा रहा था। प्राथमिकी में बिजली चोरी से 2,02,856 रुपए के राजस्व क्षति का आरोप लगाया गया है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता थावे अविनाश कुमार, सूचना प्रबंधक सुजीत कुमार, सुपरवाइजर विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव, मानव बल उमेश कुमार सिंह और अरविंद कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...