बस्ती, मई 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। सर्वाधिक लाइन लॉस के तौर पर चिह्नित विद्युत वितरण खंड-द्वितीय के हॉटस्पॅाट गढ़हा गौतम में मंगलवार को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई किया। अभियंताओं व विजिलेंस की टीम जब गांव में पहुंची तो पहले कुछ लोगों ने जांच का विरोध किया, लेकिन टीम के सख्त तेवर देखकर वह लोग नरम पड़ गए। पांच टीम बनाकर 221 परिसरों की जांच किया। पिछले कुछ दिनों से विभाग ने सर्वाधिक बिजली खपत व कम राजस्व वाले गांवों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित करते हुए बड़ा अभियान छेड़ रखा है। अभियान का नेतृत्व कर रहे मुख्य अभियंता एसके सरोज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कम उपभोक्ता बिजली का बिल जमा कर रहे हैं, जबकि वहां खपत काफी है। एक किलोवॉट के कनेक्शन पर एसी तक चलाया जा रहा है। मीटर या तो खराब है, या जुड़ा ही नहीं है। ऐसे ...