मधेपुरा, सितम्बर 7 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। बिजली चोरी की लगातार शिकायत पर विद्युत प्रशाखा प्रमंडल उदाकिशुनगंज की टीम ने छापेमारी कर आधा दर्जन उपभोक्ताओं के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया है। विभागीय जेई विशाल कुमार भगत ने बताया कि विभागीय टीम ने उदाकिशुनगंज वार्ड 15 एक स्थित एक घर में छापेमारी किया। आवासीय परिसर में लगे स्मार्ट मीटर से पहले बायपास कनेक्शन कर बिजली चोरी करते पाया गया। इससे विभाग को 8165 रुपये की क्षति हुई। मुरली टोला के एक वाणिज्य परिसर में स्मार्ट मीटर से बायपास कनेक्शन कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इससे विभाग को 69,065 रुपये की क्षति हुई। छापेमारी दल ने चौसा चौक पर एक वाणिज्य परिसर में स्मार्ट मीटर से बायपास कनेक्शन कर बिजली जलाते पकड़ा गया। इससे विभाग को 46,843 हजार रुपए की क्षति हुई। मधुवन वार्ड 5 के एक आवासीय परिस...