सोनभद्र, जून 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में ज्यादा बिजली चोरी करने वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए बुधवार को उपकेंद्र ऊंचडीह से जुड़े करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली विभाग की तरफ से अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी में आठ उपभोक्ताओं पर मुदकमा दर्ज कराया गया। वहीं बकाया होने पर 79 लोगों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही एक निविदाकर्मी की विद्युत चोरी कराने में पकड़े जाने पर उसके खिलाफ भी केस दर्ज करते हुए बर्खास्त करने की संस्तुति की गई। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार को 33/11 केवी उपकेन्द्र ऊंचडीह के11 केवी ऊंचडीह फीडर पर बरहदा, दुरावल कला तथा सोनवट एवं आस-पास के क्षेत्र में बृहद मेगा ड्रा...