वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से चौकाघाट क्षेत्र के संजय गांधी नगर और कोइलावा क्षेत्र के इन्द्रपुर में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिल बकाया होने पर 78 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जबकि बिजली चोरी में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। चौकाघाट डिविजन के अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ के नेतृत्व में चले अभियान में 77 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की। इस दौरान दो उपभोक्ताओं को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, 27 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी, जिनके ऊपर लगभग 3.49 लाख का बिजली बिल बकाया था। लगभग 1.21 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी। एक्सईएन ने बताया कि समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने के लिए अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया ...