मेरठ, दिसम्बर 21 -- पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजली बिल राहत योजना 2025-26 को लेकर उपभोक्ता उत्साहित है। योजना के अंतर्गत डिस्काम के 14 जनपदों के 145422 बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं ने लंबित बिजली बिल जमा कराया, जिन्हें अब तक कुल 110.17 करोड़ की छूट का लाभ मिला। बिजली चोरी प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट के लिए योजना में पात्र उपभोक्ताओं द्वारा स्वेच्छा से बकाया राशि का निस्तारण किया जा रहा है। एमडी पीवीवीएनएल रवीश गुप्ता ने बताया कि योजना में विशेष रूप से मुरादाबाद, गजरौला, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं मेरठ क्षेत्र-2 में उपभोक्ताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। योजना के प्रभावी कियान्वयन से डिस्कॉम को अब तक 143.73 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। कहा बिजली चोरी के प्रकरणों में ऐसे उपभोक्ता जिनके विरूद्ध आरसी जारी अथवा न्या...