पलामू, अप्रैल 20 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के बनखेता एवं किन्नी गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 14 लोगों को पकड़ा गया है। सभी लोगों के घर से बिजली उपकरण जब्त करते हुए चैनपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। सहायक विद्युत अभियंता दामोदर कुमार रंजन ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले के ऊपर आठ हजार रूपये तक क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा। छापामारी अभियान में कृष्णा पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, इस्तयाक अहमद, मंजूर खान, फिरदौस अली आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...