लोहरदगा, मार्च 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोहरदगा सेन्हा थाना में दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। बिजली सहायक अभियंता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान में सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला,गोबरसेला और सेन्हा सहित अन्य गांवों में चलाया गया। सहायक अभियंता अजू कच्छप के आवेदन पर बिजली ऊर्जा चोरी मामले में बदला निवासी सीताराम रवानी के पुत्र लखन रवानी, रिंकू उरांव की पत्नी बसंती देवी और गोबरसेला निवासी प्रभु उरांव के पुत्र मनोज उरांव, रंथु उरांव के पुत्र बहादुर उरांव, माड़ो उरांव के पुत्र शिवदेव उरांव, हरिनंदन महतो के पुत्र विजय महतो, बंधु मुंडा के पुत्र तेतरा मुंडा, उचवा मुंडा के पुत्र झलकु मुंडा, अरेया निवासी शिवपूजन महतो के पुत्र रविन्द्र महतो के विरुद्ध सेन्हा थाना में कांड संख्या 34/25 भारतीय ...