हाजीपुर, नवम्बर 21 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर,पुरुषोत्तमपुर,देवचन्द,जहांगीरपुर पंचायत में विद्युत कनीय अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में बीते गुरुवार को अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले 07 लोगों के खिलाफ रुस्तमपुर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई। कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में रुस्तमपुर,पुरुषोत्तमपुर, देवचन्द, जहांगीरपुर पंचायत में 07 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध जुर्माना लगा और रुस्तमपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई। विद्युत अभियंता ने यह भी कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। छापेमारी अभियान में मानव बल शिव कुमार, संतोष कुमार दास, प्रमोद कुमार दास, सत्येंद्र कुमा...