बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। विद्युत छापामार टीम ने गुरुवार को शिबूटोल, भगवानपुर व दादुपुर में छापेमारी कर पांच लोगों को चोरी की बिजली उपभोग करते पकड़ा। शिबूटोल में छापेमारी के दौरान टीम ने रामेश्वर यादव के पुत्र गोपाल यादव के घर में चोरी की बिजली का उपभोग करते पाया। इस बाबत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बछवाड़ा के कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर बिना कोई वैध कनेक्शन के बिजली चोरी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय अभियंता ने बिजली कंपनी को हुई क्षति के एवज में उस पर 98 हजार 177 रुपए का बतौर जुर्माना भी ठोका है। टीम ने दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या-5 भगवानपुर में छापेमारी कर बिजली चोरी करने के आरोप में अमरनाथ पासवान के पुत्र चंदन पासवान पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उस पर 10 हजार 881 रुपए का जुर्माना ...