हाजीपुर, नवम्बर 14 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड के शिवनगर लंका टोला में बिदुपुर विद्युत एवं राघोपुर कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। विद्युत कनेक्शन में बाईपास तार जोड़ कर आटा चक्की चल रहे दो व्यक्ति को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ जुड़ावनपुर थाने में प्राथमिक दर्ज कराया गया। जिसके बाद एसडीओ प्रदीप मणि और जेई रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में सतीश कुमार पिता मुंशी राय और शंकर प्रसाद पिता कन्हाई राय के आटा चक्की मिल परिसर में छापेमारी कर बिजली चोरी करते पकड़ा। जिसके बाद विभाग ने सतीश कुमार पिता मुंशी राय पर 4,42,498 रुपए का जुर्माना लगाया वही शंकर प्रसाद पिता कन्हाई राय पर 5,27,115 रुपए का जुर्माना लगाया। इस संबंध में एसडीओ प्रदीप मणि ...