मुंगेर, अगस्त 31 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शनिवार को हवेली खड़गपुर विद्युत विभाग ने हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के बैजलपुर गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी मामले में दो व्यक्ति पर हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा हवेली खड़गपुर के कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार साह ने बताया कि बिजली चोरी मामले में थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी हेमा देवी तथा अनीषा देवी पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। वही इस मामले में हेमा देवी तथा अनीषा देवी पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...