बगहा, जून 3 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोर विरुद्ध पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस बावत कनीय अभियंता रवीन्द्र कुमार रजक ने आवेदन में पुलिस को बताया कि गुप्त सूचना के आलोक बिजली चोरी के विरुद्ध पूर्वी नौतन के खैरा टोला, बलुआ, हाई स्कूल आदि गांवों में छापामारी की गई। विभाग के निर्देश पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया। बताया कि बिजली चोरी कर जलाने में विभाग को 2,73,088 रुपए का क्षति हुई है। जिसका जुर्माना पकड़े गये लोगों पर लगाया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...