मुंगेर, मई 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को शामपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के अधीन प्रखंड क्षेत्र के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज एवं रतैठा गांव में छापेमारी कर बिजली चोरी मामले में तीन व्यक्ति पर हवेली खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता पप्पू कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव निवासी बटेश्वर पासवान का पुत्र भाकुड़ पासवान एवं राजकुमार साह की पत्नी रानी कुमारी तथा रतैठा गांव निवासी संतोष पाठक पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही इस मामले मे भाकुड़ पासवान पर 19991 रुपए, रानी कुमारी पर 12865 रुपए तथा संतोष पाठक पर 5751 रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...