जहानाबाद, नवम्बर 22 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बिजली चोरी के मामले में छापेमारी अभियान के तहत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान सरैया बाजार गांव में छापेमारी कर सुरेश यादव के घर में टोक फंसाकर नाजायज रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था जिनके विरुद्ध 40440 रुपए का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं गुलाबगंज गांव में छापेमारी के दौरान राकेश चौधरी व गिरजा चौधरी के घर में मीटर बायपास कर बिजली चोरी किया जा रहा था इन दोनों के विरुद्ध 11909 रुपए व 15071 रुपए का जुर्माना लगाते हुए बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है...