जहानाबाद, फरवरी 26 -- रतनी, निज संवाददाता बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया ,जिसमें रतनी पंचायत के सहवाजपुर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते एक व्यक्ति को पकड़ा गया। इसके खिलाफ जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने सहवाजपुर गांव निवासी पारस प्रसाद के खिलाफ 21315 रुपया जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...