मधुबनी, अप्रैल 20 -- हरलाखी। बिजली जेई सपन कुमार ने विनय कुमार मेहरा, भागीरथ झा व जावेद अली के साथ हरलाखी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी की। जिसमे विशौल गांव के मिथिलेश महाराज, विजय झा, मीना देवी व करुणा गांव के बिनोद सहनी को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया। जिसको लेकर हरलाखी थाने में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक लाख 82 हजार 345 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जेई ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया मामले में कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...