लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में बिजली चोरी मामले में विद्युत विभाग ने चार लोगों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा सदर थाना क्षेत्र के तिगरा गांव में बिजली चोरी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान में सहायक विद्युत अभियंता अज्जू कच्छप के अलावे, सारणी पुरूष फिरोज अख्तर, मानव दिवस कर्मी जफर अंसारी, रंजीत उरांव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। इस क्रम में तिगरा निवासी सुखमणि उरांव पर 12,622 रुपया, आशिक अंसारी पर 12,136 रुपया, मजीद अंसारी पर 9,576 रुपया और मट्टू अली अहमद पर 19,152 जुर्माना लगाते हुए ऊर्जा चोरी में उपयोग किए जाने वाले तार को कुछ दूरी तक काट कर जब्त किया गया। उक्त अभियुक्तों पर भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 / 137 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई ग...