जहानाबाद, जून 20 -- रतनी, निज संवाददाता बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सरैया बाजार एवं ज्ञानी बिगहा गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते चार लोगों को पकड़ा गया। इसके खिलाफ एक लाख अड़तालीस हजार रुपया जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने ज्ञानी बिगहा गांव निवासी राजबल्लभ यादव के खिलाफ 43276 रुपया, वासुदेव यादव के खिलाफ 24054 रुपया, सरैया बाजार निवासी नाथून साव के खिलाफ 34277 रुपया एवं मिथलेश साव के खिलाफ 46402 रुपया जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेदन दिया है । थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा ...