कटिहार, दिसम्बर 18 -- आजमनगर। एक संवाददाता बिजली चोरी मामले में विभागीय छापेमार दस्ते ने एक व्यक्ति को बिजली चोरी कर अन्यत्र सप्लाई करने हेतु प्राथमिकी दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बभन गांव स्थित एक टोला में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विभागीय कार्रवाई सहित 2417 रुपए जुर्माना किया गया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता विवेक कुमार साह ने एक आवेदन आजमनगर थाने में देकर बभन गांव के रबी उल इस्लाम पर मामला दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...