पूर्णिया, फरवरी 17 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में प्रखंड के दिवराधनी, सुखसेना और रासदमपुर गांव में आठ लोगों को बिजली चोरी करने को लेकर बड़हरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। कनीय अभियंता प्रभात कुमार ने बताया कि दिबराधनी गांव में छापेमारी के क्रम में दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पाया गया। इसी तरह सुखसेना गांव में दो लोग कनेक्शन रहने के बाबजूद मीटर इनपुट तार को कट कर बिजली का उपयोग करते पाए गए हैं। रुस्तमपुर में एक व्यक्ति को टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। मटिहानी में एक व्यक्ति द्वारा मीटर का कनेक्शन बंद कर तो एक के द्वारा टोका फंसाकर विजली उपयोग करते हुए मिले। वही चहबच्चा गांव में एक व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी कर उपयोग करते मिले। तीन लोग विद्युत ...