चतरा, अक्टूबर 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। बिजली चोरी पर नकेल कसते हुए बिजली विभाग ने प्रतापपुर थाना में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। विभाग की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर सभी पर प्रतापपुर थाना कांड संख्या 86/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजद आरोपियों में प्रतापपुर निवासी राजु कुमार यादव, बभने गांव के ओम प्रकाश कुमार व विनोद प्रसाद, सोनवर्षा के सुरेन्द्र प्रजापति, रबदा के जमीर खान, सतबहिनी के शंकर यादव, प्रमोद यादव, सुनिल यादव, जुड़ी के संतन दास, धीरज साव, भरही के अजय साव, अनुराग कुमार, नाहिद खान और केशवा राहुल साव शामिल हैं।बताया गया कि गत गुरुवार को विभाग के सहायक विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार के नेतृत्व में प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपयोग...